बदलता स्वरूप गोंडा। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार माफियाओं के अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चला उस पर निर्माण कराकर गरीबों को घर देकर बसाने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर दलित गरीब महिला की जमीन भू माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर कब्जा किया जा रहा है और जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो माफियाओं द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दिया जा रहा है ।अवैध कब्जेदारी को लेकर गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक अंतर्गत मथुरा चौबे राजापुर की रहने वाले संतोष कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि भूमि गाटा संख्या 123 /0.6920 हे0 का बैनामेदार है शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में बताया है कि अपनी बैनामाशुदा भूमि में से 4750 वर्ग फिट भूमि का बैनामा प्रियंक श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती गुंजन भटनागर पत्नी प्रियंक श्रीवास्तव को बैनामा कर दिया है। जिस पर काविज व दाखिल है। उसके अलावा शिकायतकर्ता ने किसी अतिरिक्त व्यक्ति को आज तक कोई बैनामा नहीं किया है पीड़ित ने पत्र में बताया है कि मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जमीन पर पिलर लगाकर घेराबंदी कर लिया गया और कुछ अंश पर 02-08-2023 को जेसीबी मशीन द्वारा नींव की खुदाई की जा रही थी, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता के पत्नी को हुई और वह मौके पर गई और कब्जा कर रहे अज्ञात लोगों को रोकने लगी तो शिकायतकर्ता के पत्नी को जाति सूचक शब्द से गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे। हल्ला गुहार होने पर तमाम राहगीर इकट्ठा हुए तब जाकर शिकायतकर्ता की पत्नी की जान बच सकी शिकायतकर्ता की पत्नी ने घर पहुंचकर अपने पति संतोष कुमार पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दिया उसके बाद संतोष ने गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले पर जब नगर कोतवाली के प्रभारी/एसएसआई दान वीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है एससीपीएम चौकी प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है और तीन दिन के अंदर आख्या भी मांगा गया है।