तीन लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

बदलता स्वरूप गोण्डा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में तीन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा एडवोकेट, अनुरूद्र ओझा, विवेक गिरी द्वारा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सद्स्यता ली। कांग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण सहयोग समर्थन देने का भी संकल्प लिया और 2024 लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने सभी का स्वागत किया और हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही और आशा करते हुए साथियों से अपेक्षा किया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे के निर्देशानुसार पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।इस अवसर पर महासचिव राम सिंगार भारती बाबा ब्लॉक उपाध्यक्ष मुजेहना चंद्र प्रकाश पांडे सभासद महाराजगंज शाहिद कुरेशी विनय प्रकाश त्रिपाठी चांद खान पूर्व सभासद आमिलअंसारी टीएन फारूकी फूल मोहम्मद सूरज मिश्रा रहे।