बदलता स्वरूप सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने व महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण करने के संबंध में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण करायेगी। इसी क्रम में आज थाना रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम सरैया मसूदपुर, थाना कमलापुर अंतर्गत ग्राम कुसमौरा, थाना मानपुर अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, थाना महमूदाबाद अंतर्गत कस्बा एवम् अन्य समस्त थानाक्षेत्रांतर्गत ग्रामो में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संबंधित थानो की महिला आरक्षियों सहित पुलिस टीमो द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं /बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए। चौपाल में उपस्थित महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोo नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal