बदलता स्वरूप अयोध्या। रिकाबगंज स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के तीमारदार से मारपीट के मामले को लेकर डॉक्टरों ने जिलाधिकारी और एसएसपी को दिया ज्ञापन। बता दें कि कल रिकाबगंज स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के तीमारदारों से मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें अस्पताल के 2 डॉक्टर घायल हो गए थे। जिसमें डॉक्टरों की ओर से दी गई तहरीर में तीमारदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन तीमारदारों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले डॉक्टरों में डॉक्टर नानक शरन ने बताया कि ऐसी घटनाओं से हमारा पूरा अस्पताल प्रशासन भयभीत है आए दिन ऐसी घटनाएं अस्पताल में होती रहती है इसीलिए हम आज जिलाधिकारी और एसएसपी से ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। इसके साथ साथ अस्पताल में एक पुलिस बूथ बनवाने की भी मांग करते हैं जिसमें हमेशा पुलिस के एक उप निरीक्षक और आरक्षी मौजूद रहे जिससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal