बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि इस जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक में जाकर सभी किसानों को फसल बीमा योजना को लेकर जागरूक किया जायेगा। जिससे वह इस योजना से जुड़ कर लाभ उठा सकें। उन्होने बताया कि इस योजना में नामित इफको टोकियो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी जिसका टोल फ्री नम्बर 18008896868 है, जिस पर किसान दैवीय आपदा से क्षति हुई फसल की सूचना 72 घण्टे में कर बैंक/कृषि विभाग को दे सकते है। जिले के लिए अधिसूचित फसलें धान, मक्का, अरहर एवं केला आदि है। उन्होने बताया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने वाले कृषक अपने बैंक में लिखित प्रार्थना-पत्र देने पर उनके खाते से फसल बीमा की प्रीमियम धनराशि नहीं काटी जायेगी। फसल बीमा योजना का लाभ न लेने का प्रार्थना-पत्र बैंक में न देने पर उन्हें स्वतः फसल बीमा योजना से जोड़ा जायेेगा। योजना में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त, 2023 तक है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, जिला समन्वयक इफको टोकियो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
