महिलाओं को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

बस्ती 6 मार्च 2023। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत एसबीआई आरसेटी बस्ती द्वारा प्रशिक्षित सफल महिला उद्यमियों को एलडीएम बस्ती  द्वारा स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उद्यमी महिलाओं ने तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव के अंतर्गत अपना स्टॉल भी लगाया था।
 एसबीआई आरसेटी बस्ती में चल रहे 06 दिवसीय थ्स्ब्त्च् प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 32 प्रशिक्षणार्थियों को अविनाश चंद्रा प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एवम निदेशक आरसेटी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को वित्तीय साक्षारता का किट दिया गया जिससे कि वे गांव-गांव में जाकर समूह की महिलाओ को और ग्रामीणो को वित्तीय साक्षरता कि जानकारी देने के साथ ही उन्हे बचत के बारे मे बताएँगी और सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगी।

निदेशक आरसेटी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य धीरज राय, आशीष त्रिपाठी सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।