विकासखंड बभनजोत के गौरा बुजुर्ग, कस्बाखास, दौलतपुर माफी, बैजलपुर, हथियागढ़ तथा मोकलपुर में ग्राम चौपाल आज
बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा का मुजेहना, परसपुर और तरबगंज विकासखंडों में चौपाल कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था, अब इन विकासखंडों में नई तिथियों में चौपाल कार्यक्रम लगाया जायेगा। उन्होंने बताया है कि विकासखंड मुजेहना में 16 अगस्त, परसपुर में 18 अगस्त व तरबगंज में 22 अगस्त को चौपाल का कार्यक्रम लगाया जायेगा। इन विकासखंडों में चौपाल हेतु चयनित ग्राम वही रहेंगे। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों से निर्धारित तिथि पर ग्राम चौपाल में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।
वहीं 04 अगस्त, 2023 दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड बभनजोत ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग, कस्बाखास, दौलतपुर माफी, बैजलपुर, हथियागढ़ तथा मोकलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है।