745 ग्रामीणों को मिला घरौनी प्रमाण पत्र, यदि अधिक दाम पर यूरिया बेची तो खैर नहीं
बदलता स्वरूप गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बभनजोत विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग, कस्बाखास, दौलतपुर माफी, बैजलपुर, हथियागढ़ तथा मोकलपुर पहुंचकर वहां की जनता की समस्याओं को सुना। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं ई शिकायतों की जांच हेतु मौके पर टीम को रवाना किया। कस्बाखास में लगी ग्राम चौपाल में यूरिया को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत आई जिस पर डीएम ने तत्काल जिला कृषि अधिकारी एआर कोऑपरेटिव को भेज कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी तय दाम से अधिक दाम पर यूरिया ना बेची जाए। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बाखास में 445 एवं दौलतपुर माफी में 300 ग्राम वासियों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि यह घरौनी ग्राम वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह उनकी संपत्ति की मालिकाना हक का प्रमाण पत्र है। जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई।
उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए। सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई जिनमें बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याएं चौपाल में आईं। गौरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में चौपाल के बाद उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। पंचायत भवन को ग्राम पंचायत को उपयोग हेतु सौंपा। इसके अलावा डीएम ने बैजलपुर ग्राम पंचायत ने बनाए गए खेल मैदान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान होने से ग्रामीणों के युवाओं को खेलने के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा। उन्होंने प्रधान और सेक्रेटरी को खेल मैदान की नियमित साफ-सफाई व देखरेख के निर्देश दिए। डीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा जनचौपाल के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर स्थित गांव में भी पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना जा रहा है। ग्राम वासियों को सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिलवाना ही जिला प्रशासन का काम है। उन्होंने कहा कि जो लोग योजना से अभी भी वंचित है वह बिना किसी झिझक के पात्रता के अनुसार योजनाओं के लिए आवेदन करें उनको हर योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, थानाध्यक्ष खोड़ारे, खंड विकास अधिकारी बभनजोत, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बभनजोत, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
