अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बनाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया, नौशादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद

गोण्डा। एसपी आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन /अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त गंगाराम सोनकर को बहद ग्राम भोपालपुर चौबे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 ली० अपमिश्रित अवैध शराब मय 328 ग्राम यूरिया व 176 ग्राम नौशादर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक में आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।