बदलता स्वरूप लहरपुर, सीतापुर। तहसील लहरपुर में तैनात तेजतर्रार तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी के द्वारा संपूर्ण तहसील व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त करते हुए चाक-चौबंद बना दी गई है तथा प्रतिदिन जनसुनवाई कार्यक्रम करके पीड़ितों का न्याय दिलाने का भी कार्य प्राथमिकता के आधार पर उनके द्वारा किया जा रहा है। जो बहुत ही सराहनीय कार्य है तहसील लहरपुर की जनता उनके कार्यों से बेहद संतुष्ट दिख रही है लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि निष्पक्ष तरीके से न्याय दिलाने का कार्य तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी के द्वारा किया जा रहा है जिससे पीड़ितों को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।