बदलता स्वरूप गोण्डा। जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर चक मार्ग पर अवैध तरीके से दबंग ने किया कब्जा कब्जा हटाने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत पर देकर कब्जा हटाने को लेकर की शिकायत प्रार्थी ओम प्रकाश शुक्ला व सन्तोष कुमार निवासीगण ग्राम बौनापुर, तहसील करनैलगंज, थाना कौड़िया, जनपद-गोण्डा के रहने वाले हैं प्रार्थी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कहां की खेत के पश्चिम तरफ घर से कुकुर देवरवा तक उक्त चकमार्ग है, जो कि सार्वजनिक रास्ता है, जिस पर विपक्षी दक्षराज निवासी ग्राम उपरोक्त द्वारा अतिक्रमण करके दीवाल / मकान बना लिये हैं जिससे चकमार्ग बाधित हो रहा है, जिसमें हम तमाम ग्रामवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है। प्रार्थी ने इसकी शिकायत कैई बाद उच्च अधिकारियों किया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई समाधान दिवस थाना कौडिया पर दिया था, जिस पर सुनवाई करते हुए लेखपाल और पुलिस बल एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा मौके पर अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया गया, परन्तु विपक्षी अवैध अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हैं तथा आमादा फौजदारी है। मौके से अधिकारियों के जाने के उपरान्त विपक्षी दक्षराज पुत्र चिनगी तथा उनकी औरत ने प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गालियां दिया और कहा कि तुम हमारे खिलाफ अगर कोई कार्यवाही करते हो, तो हम तुम्हें देख लेंगे। उपरोक्त अतिक्रमण से प्रार्थी तथा तमाम ग्रामवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal