बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश सरकार के निर्देश पर उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 31 जुलाई, 2023 से 06 अगस्त, 2023 तक एक सप्ताह का विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क का जिला स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से अध्यक्ष, जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युति आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने, जनपद में लागू आर0डी0एस0एस0 योजना, बिजनेस प्लान, नगरीय विद्युत व्यवस्था इत्यादि से सम्बन्धित कार्य योजना के बारे में सुझाव लिया गया। इसके अलावा बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ उन्हें कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने, बिल की वसूली एवं अन्य स्थानीय विषयों पर विचार/विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि सरकार जन-जन के विकास एवं उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। इसलिए जनपद वासियों की विद्युत समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निराकरण भी सुनिश्चित रखा जाए, ताकि उपभोक्ताओं को कोई दिक्क्त न होने पाये। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक सप्ताह तक ’’विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि सम्पर्क अभियान’’ चलाया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाए और उनका निराकरण भी समय से कराया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधिगणों द्वारा जो सुझाव दिये गये है, उसका अनुपालन कराने हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा। बैठक का संचालन अधीक्षण अभियंता विद्युत श्रावस्ती/बलरामपुर संजय कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा इरफान, मा0 सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत इकौना के प्रतिनिधि नसीम चौधरी, मुख्य अभियंता देवीपाटन मण्डल गोण्डा दीपक अग्रवाल, उप खण्ड अधिकारी नीलमणि मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, अरमान वर्मा सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय सहायक अभियंता एवं अवर अभियंतागण उपस्थित रहे।
