बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्व वर्ष की भाति इस वर्ष भी लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा रक्तदान महादान अभियान के तहत गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा सचिव बसंत कुमार नेवटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रक्तदान शिविर में लक्ष्य सौ पार का है, सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि अपना, अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को जागरूक कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर दूसरों को जीवनदान देने में योगदान प्रदान करें। शिविर की शुरुआत 5 अगस्त 2023 को प्रातः 9:00 से होगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal