पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं- अंबिकेश्वर पांडे
बदलता स्वरूप गोंडा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोंडा की बैठक तरबगंज तहसील के ब्लॉक सभागार में जिला संरक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अंबिकेश्वर पांडे मौजूद रहे। उन्होंने कहा सभी पत्रकार साथी पूरी कर्मठता और इमानदारी से संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करें और यदि कोई पत्रकारों का उत्पीड़न करने की कोशिश करता है तो उसके लिए पूरा संगठन एक होकर लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता कृष्ण कुमार व ज़ी न्यूज के जिला संवाददाता अतुल यादव ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया तो वही ज़ी न्यूज़ के जिला संवाददाता अतुल यादव को जिला उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई।
इसके बाद सबकी सहमति से तहसील अध्यक्ष भास्कर सिंह की संस्तुति पर विनोद जायसवाल को तहसील उपाध्यक्ष रविंद्रनाथ पांडे को तहसील महामंत्री प्रमोद पांडे को तहसील सचिव मोहम्मद रियाजउद्दीन को संयुक्त सचिव तथा मौजी राम यादव को तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह व धनंजय तिवारी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव करनैलगंज तहसील अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी जिला महामंत्री विजय कुमार सोनी जिला वरिष्ठ महामंत्री राज मंगल सिंह जिला महामंत्री मनोज पांडे सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal