गाड़ियों के चलने हेतु प्लेटफार्म में परिवर्तन

बदलता स्वरूप लखनऊ। 05 एवं 06 अगस्त 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग जं0 स्टेशन पर प्लेटफार्म सं0 01 से चलने वाली निम्न गाड़ियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। जो निम्नवत है- 07 अगस्त 2023 को ऐशबाग जं0 स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19038 (अवध एक्सप्रेस) तथा 22538 (कुशीनगर सुपरफास्ट) प्लेटफार्म संख्या 01 के स्थान पर 03 से एवं गाड़ी सं0 19037 (अवध एक्सप्रेस), 12554 (वैशाली एक्सप्रेस), 20103 (एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट) प्लेटफार्म संख्या 01 के स्थान पर 02 से चलाई जाएगी।