बदलता स्वरूप बलरामपुर। अपने बच्चों को बीमारियों से बचायेंगे, सब काम छोड़ पहले टीका लगवायेंगे, सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत 5.0 की शुरुआत व्यापक स्तर पर शुरू की गई है। बलरामपुर नगर के पूरबटोला से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने फीता काटकर एवं रैली के माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की । इस दौरान प्राचार्य एम एल के पीजी कालेज डॉ जेपी पांडे, जिला महामंत्री वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, ललिता तिवारी , सभासद सुभाष पाठक, नंदलाल तिवारी, मनीष त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, महिला मोर्चा की साधना पांडे, नंदिनी शुक्ला, एन एम आशा बहू , आदि उपस्थित रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सभी परिवारों को इस टीकाकरण अभियान का लाभ लेना चाहिए इस मौसम में संचारी रोग का फैलाव काफी होता है अतः सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए । सभी अभिवावक सरकार के मिशन इंद्रधनुष अभियान से जुड़े और इसका प्रचार प्रसार करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal