बदलता स्वरूप गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा और एनआईआईटी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव/कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन हुआ। छात्रों की दिशा व दशा को तय करने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने की। एनआईआईटी के उत्तर भारत के प्रमुख जगजीत सिंह के निर्देशन में एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक में प्लेसमेंट हेतु छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार समिति के सम्मुख स्वयं को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करते हुए भरोसा दिया कि हम छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए इस तरह का आयोजन करते रहेंगे। कहा कि शिक्षा से जीविका तक का सफर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रारंभ कर चुका है। प्राचार्य प्रो0 रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी। एनआईआईटी के प्लेसमेंट इंचार्ज रोहित मोहन ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट और साक्षात्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेमिनार के संयोजक प्रो0 जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त होंगे। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो0 मंशाराम वर्मा, प्रो0 बी.पी. सिंह, प्रो0 जयशंकर तिवारी, डॉ0 लोहंश कल्याणी, डा0 संतोष श्रीवास्तव, डा0 मनीष शर्मा, डा0 पूजा यादव, डा0 पल्लवी सिंह, डा0 नीतू सक्सेना, डा0 शैलजा सिंह, डा0 स्मृति शिशिर आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal