बदलता स्वरूप सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राम राखन मौर्य जिला मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामलली पाल मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में किसान सीतापुर में नेहरू हॉल पहुंचकर किसानों की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें संगठन को मजबूत करने की बात कही गई किसानों की समस्या को न सुनने के विषय पर उच्च अधिकारियों को बताएं और फिर भी न सुनी जाए तो वहीं पर धरना दो। किसान की फसल का उचित मूल्य मिले, आवारा पशुओं के द्वारा सरकार पर निशाना साधते कहा गौशालाओं का औचक निरीक्षण करें आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद करवाए, गन्ने की रेट के बारे में भी 450 के लगभग करने को कहा अभी किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है यह भी कहा गया किसान हित में सरकार काम करे किसान का नाम ही समस्या है। गेहूं का मूल्य कम से कम 9000/ रु कुंतल होना चाहिए और समर्थन मूल्य का कानून बनना चाहिए।
