विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में एक विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम निकट जूनियर हाईस्कूल भिनगा, श्रावस्ती में वृद्धजन की समस्याऐं एवं उनका निदान विषय पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के सचिव/अपर जिला जज अजय सिंह-। उपस्थित रहे तथा सभी वृद्धजनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुत्र के लिए वृद्ध माता-पिता एक धरोहर है, सभी पुत्रों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को अपने घर के वृद्ध माता-पिता का सम्मान करते हुए उनकी सेवा अच्छे ढ़ंग से करनी चाहिए जिससे कि उनके आशीर्वाद से परिवार में निरन्तर प्रगति हो सके। इस दौरान उन्होने सभी वृद्धजनों से वार्ता कर उनका कुशल क्षेम जाना।
उक्त कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा पैनल लॉयर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती द्वारा वृद्धजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के अन्तर्गत तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा निःशुल्क अधिवक्ता एवं एल0ए0डी0सी0 व पी0एल0वी0 की सेवाऐ प्रदान किये जाने के बारे में विस्तार से बताया। वृद्धाश्रम में 65 वृद्धजन उपस्थित पाये गये, जिसमें 25 महिलाएं एव 40 पुरूष थे। सभी वृद्धजनो से उनकी समस्या के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि इस समय हम लोगों की किसी प्रकार की भी कोई समस्या नहीं है, समय से वृद्धाश्रम के स्टाफ, चाय नाश्ता एवं खाना प्रदान करते है, तथा माह में एक बार मेडिकल कैम्प भी लगाया जाता है, सभी वृद्धजनों को पेंशन की सुविधाऐ मिल रही है।
इस दौरान उक्त कार्यक्रम में डिप्टी चीफ एल0ए0डी0सी0 जगदम्बा त्रिपाठी, असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 अरूण श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक दयाराम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती, संदीप केयर टेकर वृद्धाश्रम तथा वृद्धाश्रम के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।