दारोगा द्वारा पीड़ित के जेब से जबरन बीस हजार रुपए निकाल लेने का लगा आरोप।

अयोध्या। मामला जनपद अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र अंतर्गत किला चौकी का है। जहां महमूद आलम उर्फ गुड्डू निवासी पूरे मियां रुदौली जो प्रवेश कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू निवासी पुष्कर पुरम रुदौली जिला अयोध्या के साथ साझेदारी के रूप में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। प्रवेश गुप्ता व्यवसायिक लेन-देन में पीड़ित का 11,69,000/- रू० बकाया थे। जब पीड़ित द्वारा प्रेवश गुप्ता से अपना पैसा वापस मांगा तो आजकल पर टालते रहे और बाद में पीड़ित का पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया।

पीड़ित ने अपना पैसा पाने के लिए किला चौकी प्रभारी प्रमोद यादव से शिकायत किया तो काम करवाने के एवज में चौकी प्रभारी प्रमोद यादव द्वारा पीड़ित से एक लाख रू० की मांग की गई वहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि 20,000/- रू० चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने चौकी में ही दबाव बनाकर ले लिया साथ ही दारोगा प्रमोद यादव द्वारा विपक्ष से मिल जाने की बात बताई और पीड़ित के मामले मे कोई कार्यवाही नही किया। पीड़ित बार-बार किला चौकी जाता रहा किन्तु दारोगा द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

आगे बताते चलें कि पीड़ित जब दिनांक 02 मार्च 23 को किला चौकी गया तो दारोगा प्रमोद यादव नाराज हो गये और पीड़ित को गाली देते हुए पीड़ित को धमकाया कि आइन्दा यहाँ आये तो तुम्हें किसी फर्जी मुकदमें में फसा दूँगा और तुम्हें गोली मार दूंगा। जिससे पीड़ित काफी डरा वा सहमा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि जब ऐसे भ्रष्ट दारोगा जो आम जनता की सुरक्षा करने के बजाय पीड़ित को ही गोली मार देने वा फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देंगे तो आम जनता आपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।

पीड़ित ने यह भी बताया कि दारोगा प्रमोद यादव की भ्रष्टता चरम पर वा काफी महीनों से एक ही चौकी में तैनात हैं। क्षेत्र की जनता उनके कार्य व्यवहार से पेरशान है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि योगी की पुलिस पीड़ित को न्याय दिला पाती है या फिर हमेशा की तरह पीड़ित की शिकायत किसी फाइल में दबकर रह जाती है।