बदलता स्वरूप गोंडा। 30 जुलाई को करीब शाम 17:15 बजे थाना को०नगर पर पंजीकृत मु०अ०स० 640/2023, धारा 411,419,420,467,468 व 471 भा०द०वी० से संबंधित वांछित अभियुक्त मनीष तिवारी पुत्र बनवारी लाल तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर जनपद गोंडा को बंदी पेशी व मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा जा रहा था, कि अचानक उक्त अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अभियुक्त मनीष तिवारी की गिरफ्तारी हेतु ₹ 20,000/- का इनाम घोषित कर थाना कोतवाली नगर व एस०ओ०जी०/सर्विलांस सहित कुल 08 टीमें गठित की गयी थी। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मुखबिर की सूचना पर 7/8 की रात्रि समय लगभग 01:30 बजे सोनी गुमटी के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसमें आपसी मुठभेड़ में बदमाश को बाएं पैर में नीचे गोली लगी है, अभियुक्त के पास से 01 अदद 315 बोर अवैध असलहा, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस, 01 अदद खोखा बरामद हुए हैं। अभियुक्त मनीष तिवारी का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज चल रहा है। इसे गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह व एस०ओ०जी०/सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal