बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर आज गम्भीर रूप से फैली बीमारी ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्लू के परीक्षण हेतु एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में किया गया, जिसमें जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा वादकारीगण द्वारा ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्लू का परीक्षण कराया गया। सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर के डा0 फारूख द्वारा अवगत कराया गया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 127 लोगों की जांच कर उन्हें दवाइंया वितरित की गयीं। इसके अतिरिक्त लगभग 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि वर्तमान में ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्लू जैसी घातक बीमारी से अधिकतर जनमानस त्रस्त है, जिसका असर जनपद न्यायालय में कार्यरत कतिपय न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ साथ जनपद न्यायालय में आने वाले वादकारी पर भी है, जिस कारण जिला चिकित्सालय गोण्डा की टीम द्वारा जनपद न्यायालय गोण्डा के मीटिंग हाल में एक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्लू से सम्बन्धित जांच टीम में मेडिकल आफीसर डाक्टर फारूख सगीर व डा0 प्रेम दयाल, फार्मेसिस्ट विनोद कुमार वर्मा व अब्दुल खालिद, स्टाफ नर्स रिजवाना व रचना श्रीवास्तव, एस0एफ0ओ0 विष्णु प्रजापति उपस्थित रहे।
सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित डाक्टरों द्वारा जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ साथ जनपद न्यायालय में आने वाले वादकारीगणों का ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्लू का परीक्षण किया गया तथा उन्हें जांचोपरान्त दवाइयां दी गयी एवं ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर एवं आई फ्ल से बचाव हेतु सुझाव दिये गये। इस अवसर पर जनपद न्यायालय गोण्डा के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता के साथ साथ वादकारी भी उपस्थित रहे।