साफ सफाई की व्यवस्था पर डीएम ने जताई नाराजगी
बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रतीक्षालय, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, आईसीएनयू,वाह्य रोगी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। तामीरदारो हेतु बने प्रतीक्षालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया एवं अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में बैठे एवं मरीजों को सदभावना पूर्वक देखते हुए बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। ओपीडी एवं आईपीडी के लिए आने वाले मरीजों से बात करते हुए पात्रता के अनुसार अस्पताल में ही फार्म भराकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया। पैथोलॉजी के निरीक्षण के दौरान पीओसी मशीन संचालित ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित संस्था से फॉलोअप करते हुए तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। जिससे कि मरीजों को जरूरी जांच के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। पोस्ट एवं फ्री डिलीवरी वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए वेंटिलेशन के लिए एकजार्ट लगाए जाने एवं बड़े कूलर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए विशेष नोडल बनाए जाने तथा साफ सफाई के लिए नामित एजेंसी को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी सफाई कर्मी प्रॉपर ड्रेस कोड में हो यह सुनिश्चित किया जाए,साफ सफाई के लिए समूह ग में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी जिला अस्पताल को सेक्टर में बांटते हुए लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल के किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीज या तामीरदार से पैसे लेने की शिकायत पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा,सीएमएस महिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।इसी क्रम में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों की प्रातः 10:00 बजे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, आशा एवं एएनएम के कार्यों का आकलन, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उपचार की स्थिति एवं जांच आदि का निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में जो कमियां पाई गई है उनको दूर किया जाएगा तथा ऐसे कर्मचारी व चिकित्सक जो अनुपस्थित पाए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।