बदलता स्वरूप अयोध्या। जनपद से शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी व शिक्षिका कुमुद दूबे तथा अर्चना गोस्वामी हुईं सम्मानित। शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन उ० प्र० द्वारा हिन्दी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन 06 अगस्त 2023 दिन रविवार को उ० प्र० हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तम दास टन्डन हिंदी भवन के निराला सभागार लखनऊ में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के प्रवक्ता हरे रामपाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । विशिष्ट अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता पूर्व मंत्री उ० प्र० शासन लखनऊ, डा०हरे राम पाण्डेय प्रक्कता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज ,व डा० अमिता दूबे प्रधान सम्पादक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ, व मुख्य अतिथि अजय सिंह उप शिक्षा निर्देशक लखनऊ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यशाला में प्रदेशभर से आये शिक्षकों ने हिन्दी विषय के अपने-अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया।राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में पी. पी.टी एवं टी. एल. एम. द्वारा अपने-अपने नवाचारो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिनेश कुमार तिवारी स०अ० कम्पोजिट विद्यालय राम दत्तपुर अटरावाँ पूरा अयोध्या ,कुमुद दूबे स०अ० कम्पोजिट विद्यालय दर्शननगर द्वितीय पूरा-अयोध्या तथा अर्चना गोस्वामी स०अ० कम्पोजिट विद्यालय भावापुर शिक्षा क्षेत्र-बीकापुर अयोध्या को महेशचन्द्र गुप्ता पूर्व मंत्री उ० प्र० सरकार लखनऊ , डा० हरे राम पाण्डेय प्रवक्ता हिंदी राज्य शिक्षासंस्थान प्रयागराज, व डा० अमिता दुवे प्रधान सम्पादक उ० प्र० लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री, उ० प्र० शासन महेश गुप्ता ने कहा कि हिन्दी विषय की सफल कार्यशाला हेतु शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज सिंह व उनकी टीम बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में शिक्षको द्वारा प्रस्तुत किये गये नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चो को उनका लाभ मिले और उनका समग्र विकास हो। उन्होने कहा कि- अच्छा सोचो अच्छा होगा। आज नहीं तो कल होगा
उपशिक्षा निदेशक लखनऊ अजय सिंह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण और सहायक शिक्षण सामाग्री की प्रशंसा की तथा कहा कि केवल नौकरी पा जाना ही काफी नही है ,अध्ययन और अध्यापन दोनो आवश्यक है।
उ० प्र० हिन्दी संस्थान की प्रधान सम्पादक डा० अमिता डूबे ने कहा कि हिन्दी के विकास में सभी के योगदान की आवश्यकता है। राज्य शिक्षा संस्थान प्रमागराज के प्रवक्ता डा. हरे राम पाण्डेय ने हिंन्दी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बड़े रोचक तरीके से हिन्दी वर्णो की विशेषताओं को विस्तृत रूप से शिक्षको के समक्ष प्रस्तुत किया, और बताया कि हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है। अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन श्री मनोज कुमार सिंहने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal