राप्ती नदी का जलस्तर 1 मीटर 10 सेमी ऊपर
हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। पहाड़ो पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भारतीय क्षेत्र मे बहने वाली राप्ती नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढने लगा। बाढ के पानी आने के साथ ही मल्हीपुर भिन्गा मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया का पाइप बह जाने से तटवर्तीय दर्जनो गांव बाढ के पानी से घिर गया। जिससे तहसील मुख्यालय का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पहाड़ो पिछले कई दिनो से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे भारतीय क्षेत्र मे बहने वाली राप्ती नदी का जलस्तर सोमवार की शाम से बढने लगा। मंगलवार को खतरे के निशान से एक मीटर दस सेमी ऊपर पहुंच गया। एक पखवाड़े मे दूसरी बार आई भीषण बाढ मे मल्हीपुर-मधवापुर-भिन्गा मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुलिया का एक पाइप बाढ के पानी के दबाव से बह गया। नतीजतन तटवर्तीय वीरपुर लौकिहा, कथरा, शिकारी चौड़ा, सलारूपुरवा, हरिहरपुर करनपुर, पिपरहवा, जोगिया, लक्ष्मनपुर सेमरहनिया, पोंदला, पोंदली, दुर्गापुर सहित दर्जनो गांवो मे बाढ का पानी घुस गया। जिससे लोगो का जनजीवन एक बार फिर से अस्त व्यस्त हो गया।
एक पखवाड़ा पूर्व आई भीषण बाढ मे मल्हीपुर भिन्गा मार्ग स्थित मधवापुर पुल के करीब पुलिया को बाढ के पानी से कट गई थी। बाढ का पानी कम होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर दो पाइप डालकर सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से आई बाढ की ठोकर न सह पाने से मंगलवार को एक पाइप बह गया। जिससे इस मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया। हालाकि एसडीएम रामप्यारे व तहसीलदार अहमद फरीद खान ने मंगलवार सुबह ही मजदूरो को लगाकर पाइप की जगह बोरी भरी ईट डलवाकर बाढ के प्रवाह को रोकने की असफल चेष्टा की। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पानी पुलिया के ऊपर चलने लगा।
इस मार्ग पर बाढ का पानी आ जाने से पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन बन्द कर दिया।
हालाकि शाम होते होते जलस्तर मे कमी आने लगी।