बदलता स्वरूप सीतापुर। ब्लॉक खैराबाद परिसर में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के विभिन्न दिव्यांगजन द्वारा एकत्र होकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें काफी दिव्यांगजनों का खुली बैठक का प्रस्ताव नहीं बन पा रह है उसी कारणवश दिव्यांगजनों की पेंशन नहीं बन पा रही है और काफी दिव्यांग जनों की राशन कार्ड न होने के कारण पेंशन रुक गई है। उन दिव्यांग जनों का राशन कार्ड बनाया जाए पात्र दिव्यांगजनों को आवास मे अपात्र किया जा रहा जिससे काफी दिव्यांग जनों को आवास नहीं मिल पा रहा है। दिव्यांगों को मनरेगा में काम दिया जाए। संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन में उल्लिखित बिंदुओं पर अगर एक सप्ताह के भीतर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, राष्ट्रीय सचिव बिंदू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल,सलाहकार प्रदीप कुमार मौर्य. जलीस, गुड्डू, सुशील कुमार, रामकिशोर, रामू .हरिलाल, मानसी आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal