बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के नरैनापुर अहिरा गाँव मे बकाया रुपये मांगने पर दबंगो ने किराना दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल गया। गाँव वालों को आता देख दुकानदार को मरणासन्न अवस्था मे छोड़कर दबंग मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धूमबोझी के मजरा नरैनापुर अहिरा गाँव मे हैदर पुत्र महमूद अपने घर के बाहर किराना की दुकान चलाते है।जहाँ पर गाँव के ही साहेब अली पुत्र सत्तर अली कुछ सामान लेने गए थे।जिनका पहले से ही इस दुकान पर बकाया था।फिर से सामान उधार मांगने पर दुकानदार हैदर ने साहेब अली को सामान देने से मना कर दिया जिसपर साहेब अली द्वारा बकाया रुपये न देने की धमकी देते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया।धीरे धीरे दोनो के बीच बकाया रुपयों को लेकर कहासुनी होने लगी।जिसपर दबंग साहेब अली अपने अन्य भाइयों को बुलाकर दुकानदार को दुकान से घसीटकर जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े आये दुकानदार के भाई को भी दबंगो ने नही बख्सा और उसकी भी पिटाई कर मौके से फरार हो गए।परिजनों ने पीड़ित को गम्भीर हालत में थाने ले जाकर तहरीर दी जहाँ से पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन दबंग अभी भी खुलेआम घूम कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal