विपक्ष के चाल-चरित्र को समझ चुके हैं हरियाणा के लोग, अब झांसे में आने वाले नहीं- सर्वेश पाठक

बदलता स्वरूप लखनऊ। एक दिवसीय दौरे पर कुरुक्षेत्र पहुंचे भाजपा अनुषांगिक संगठन के राष्‍ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। ईस्‍माइलाबद मंडी में मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। देर शाम उन्‍होंने गीता जयंती महोत्‍सव में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और लोगों के बीच समरसता बनी रहने की कामना की। गीता जयंती महोत्‍सव को लेकर उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व में राज्‍य की खट्टर सरकार ने गीता जयंती महोत्‍सव को देशभर में पहुंचाने का काम किया है वह अकल्‍पनीय है। वर्तमान की नायब सैनी सरकार भी प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ा रही है। उन्‍होंने कहा कि हाल ही में हुए हरियाणा के चुनावों में यहां की जनता ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’। आज जब विपक्षी पार्टियों की ओर से देश और BJP साशित राज्‍यों को लेकर एक प्रकार से फेक नैरेटिव फैलाने और लोगों को जाति-धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है तब हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व और सीएम नायब सिंह के काम पर मुहर लगाकर इस बात को साबित कर दिया कि सनातन समाज के लोगों को अपनी सांस्‍कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए एक होना पड़ेगा। हरियाणा के लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्‍य में दी उसके बाद से ही विपक्षी दलों में जो बौखलाहट देखने को मिली है उससे साफ है कि अब हरियाणा और देश में इनका कोई असतित्‍व नहीं बचा है। जो लोग भाजपा को जुमला पार्टी बताते थे वे आज खुद एक जुमला बनकर रह गए हैं। विपक्ष की ओर से किसानों को भड़कार एक बार फिर से हरियाणा को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस बार उनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगे। राज्‍य सरकार किसानों के हितों में फैसले लेने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। थोड़े समय में सैनी सरकार ने हरियाणा के किसानों के लिए कई नायब फैसले लिए जो ऐतिहासिक साबित हुए। जिन लोगों ने अपनी सरकार में किसानों का बुरा हाल कर दिया था फसलें मंडियों में पड़ी रह जाती थी वही लोग आज किसानों को MSP के नाम पर सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में राज्‍य की सरकारें किसानों की दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही हैं, किसानों की फसल का एक-एक दाने की खरीद हरियाणा सरकार की ओर से की जाए इस बात को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्‍चित करने का काम किया जा रहा है। हरियाणा की सरकार किसानों के हितों वाली सरकार है और यह किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
देश के गृह मंत्री के नेतृत्‍व में जम्‍मू-कश्‍मीर से आतंकवाद और पत्‍थरबाजों का सफाया जिस प्रकार से किया गया वा विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है। हाल ही में देखने को मिला है कि देश को अस्थिर करने के लिए विदेशी ताकतों से कांग्रेस कैसे हाथ मिलता लेती है। कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के बीच क्‍या संबध हैं ये राहुल गांधी और कांग्रेस को देश के सामने रखना चाहिए। कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का चाल चरित्र अब देश समझ गया और अब लोग इनके किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। इस बात का संदेश हरियाणा के लोगों ने BJP की सरकार बनाकर इन्‍हें दे दिया है। इस दौरान उनके साथ धर्माचार्य पंडित करण शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अंकित घई प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति होकर महासचिव के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जल समस्याओं का निदान कराया ओर साथ में विशेष रूप से श्री हर्षित राय जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।