गोण्डा–चिकित्सक के मंशानुरूप मरीजों की संतुष्टि व गुणवत्तापूर्ण जांच रिपोर्ट ही पैथालोजी का धर्म है ।. ये बातें डा. ए. पी. सिंह , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने आवास विकास स्थित डा. नारायण पैथ के उद्घाटन के अवसर पर कहीं .डा. मधुसूदन सिंह व डा. स्कंद पद्मिनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. नारायण पैथालोजी प्रदेश का अग्रणी पैथालोजी है जिसमें सभी प्रकार की गुणवत्तापूर्ण जांचें होती हैं .
अब इसका कलेक्शन सेंटर गोंडा में भी खुल गया है . उद्घाटन के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा , डा. ओंकार पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय विक्रम सिंह , के. बी. सिंह , डा. राजेश श्रीवास्तव , अनिल कुमार श्रीवास्तव , अफजाल अहमद , आर. एन. सिंह , रंजीत सिंह राठौर , अविनाश सिंह , नवाज अहमद , मो. रजा अंसारी , डा. नारायण पैथ के लैब टेक्नीशियन शुभम तिवारी उपस्थित रहे।