बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गोंडा एवं देवीपाटन शाखा ने उत्तर प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के द्वादशा कार्यकारिणी की चतुर्थ बैठक रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आयें हुए सभी अतिथियों को दुप्पटा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समीक्षा बैठक की शुरुआत की। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नेहा अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री नवीन पालड़ीवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अनुराग चांदवासिया,गौरव करूडिंया,पियूष सिंघल,पंकज टेकरीवाल,श्रीमती नीलम जैन,पंकज अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,सचिन खेमका, पल्लवी केडिया, नीतू सिंघल संहित अन्य लोग प्रांतीय पदाधिकारी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में आने वाले सत्र में जो भी कार्यक्रम होना है उस पर विचार-विमर्श किया गया ।कार्यक्रम में प्रांतीय संयुक्त मंत्री आयूषी अग्रवाल ने स्लोगन कंपीटिशन मई माह के लिए लांच किया जिसमें छोटे बच्चों को आन लाइन संस्कार देने के लिए रोज एक घंटे के लिए है। जिसमें टापिक वोट, वोटिंग रहेगा ।बैठक में युवा भवन, रक्तदान,नारी चेतना,आओ व्यापार बढ़ायें, संगठन विस्तार,गौ सेवा अमृतधारा सेवा, मैट्रोमोनियल सहित अन्य कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श भी किया। राष्ट्रीय स्तर, प्रांतीय स्तर और शाखा स्तर पर सभी पदाधिकारियों के दायित्व और कार्य पर भी समीक्षा हुईं। गौ सेवा पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया। मंच के पदाधिकारी ने केक काटकर मदर्स डे भी मनाया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मदर्स डे पर डांस प्रस्तुति भी की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल ने बताया कि अगला प्रांतीय अधिवेशन अयोध्या धाम में प्रस्तावित होगा।सभा का प्रारम्भ और समापन की घोषणा प्रांतीय अध्यक्ष श नेहा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विकास जैन,अमित गर्ग, मुकेश नहारिया, शैलेंद्र गोयल, राजेश अग्रवाल,आनन्द महेश्वरी,गोपाल मित्तल, पीयूष मित्तल, प्रिंस गर्ग, नीतू गर्ग, सविता गोयल, गायत्री माहेश्वरी, प्रेमलता सिघल,भावना सोमानी, सुप्रिया सिंघल,अनिता नहारिया, सरिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल,सरिता गर्ग ,अमित मित्तल,विकास अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,विशाल सिंघल सौरभ जैन सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
