मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई

बदलता स्वरूप बहराइच।आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित ओल्ड एज होम राजापुर माफी थाना रामगांव बहराइच में आज मतदान जागरूकता अभियान बड़े ही महत्वपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श कल्याण सेवा समिति के प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान जी रहे। सर्वप्रथम समस्त स्टाफ द्वारा मिलकर प्रबंधक का स्वागत, फूल का गुलदस्ता देते देते हुए सम्मानित किया गया । प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने आश्रम में निवासरत माता-पिता का हाल-चाल लिया व आश्रम में चल रही व्यवस्थाओं की विधिवत जानकारी भी प्राप्त की व सभी वृद्ध जनों में खाद्य सामग्री आदि का वितरण करवाया। प्रबंधक ने सभी वृद्ध माता-पिता के बीच खड़े होकर मतदान जागरूकता अभियान के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि देश के हर एक नागरिक को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि एक-एक वोट की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान, इसलिए आप सभी वृद्ध जनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपने-अपने वोट का कीमत जानने की कोशिश करें क्योंकि आप लोगों को का एक वोट से सरकार गिर भी सकती है और सरकार बन भी सकती है इसलिए हमेशा सोच समझ कर ही मतदान का प्रयोग करें ऐसे नेता का चुनाव करें जो पढ़ा लिखा और ईमानदार हो और आप सभी लोगों की ज़रूरतें पूरी कर सके। वह आप लोगों के लिए नया-नया विकास करने की योजनाएं ला सके, आप सभी के बच्चों के लिए उचित शिक्षा के प्रति अच्छा विकास कर सके, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिला सके, सभी के रहने हेतु आवास व खाने के लिए अनाज दिला सके, आपके जनपद का अच्छे से विकास कर सके आगे आप लोग समझ ही गए होंगे बस अब मैं आप लोगों के बीच खड़े होकर मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन करूंगा। इस कार्यक्रम का संचालन अनुराधा के द्वारा किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व पार्ट टाइम डॉक्टर प्रदीप पांडे व पार्ट टाइम योगा टीचर अंजुला पांडे भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के समाप्ति पर प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने समस्त स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की व जय हिंद जय भारत बोलकर वृद्ध जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।