अवैध कच्ची शराब के तहत दो पर अभियोग पंजीकृत

बदलता स्वरूप गोण्डा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग गोण्डा की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महुआडीह, भरहु भट्टा व जमुनहा थाना कोतवाली मनकापुर में आकस्मिक दबिश दी गयी।
दबिश कार्यवाही के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर प्राप्त 150 किलो महुआ लहन तथा शराब बनाने के उपकरण एव एक भट्टी मौके स्थल पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किया गया।