बदलता स्वरूप गोण्डा। देवीपाटन मंडल मुक्ति मोर्चा के समर्थन से गोण्डा व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं का आह्वान किया कि वे आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनसेवा में समर्पित प्रत्याशी को चुने। जनसेवी सांसद की सक्रियता से ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में बैठ जाएंगे और जनता में मुंह दिखाने की कौन कहे क्षेत्र में कहीं नजर नही आएंगे और पूंजीपति अथवा सामन्ती वर्ग के नेता चुनाव के बाद गरीब असहाय वर्ग से कोई वास्ता सरोकार नहीं रखेंगे। डीएमएम प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने रविवार को दर्जनों गांवों में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रुबरु होते हुए कहा कि जागरूक मतदाता चुनाव में मतदाता नेताओं के धर्म और जाति के नारे पर न रीझ कर मौकापरस्त नेताओं को सबक देते हुए क्षेत्र विकास के मुद्दे पर जनसेवी के पक्ष में मतदान करें। प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय के साथ चुनाव प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय, प्रेम कुमार पाण्डेय, देवनाथ मिश्र, केदार नाथ मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप, अखिलेश्वर पाठक, अरुण पाण्डेय नवदीप पाण्डेय पंकज मिश्र, शैलेन्द्र आदर्श, शिवकुमार, कुसुम मिश्रा, अंजली मिश्रा, प्रभावती अंकिता आदि सहयोगी रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal