सपा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश सचिव कमलापति अवस्थी उर्फ झब्बू लाल भाजपा में शामिल

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा के विधायक मनोज पांडे के साथ जनपद बहराइच की महसी विधानसभा के निवासी समाजवादी पार्टी की प्रबुद्ध सभा के प्रदेश सचिव कमलापति अवस्थी उर्फ झब्बू लाल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।पूर्व मंत्री मनोज पांडे के साथ प्रबुद्ध सभा के प्रदेश सचिव कमलापति अवस्थी उर्फ झब्बू लाल को गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में अपनी निष्ठा रखते हुए एवं वर्तमान परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी को देश और समाज की आवश्यकता बताते हुए आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया है। गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में ऊंचाहार के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पांडे एवं कमलापति अवस्थी के साथ प्रबुद्ध सभा के हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारियो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।श्री अवस्थी के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने साथ बहराइच जनपद के महसी विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है । उनके साथ ग्राम प्रधान रमवापुर लवलेश अवस्थी सहित दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। सत्ता के गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कैसरगंज लोकसभा के चुनाव से ठीक पहले श्री अवस्थी के आने से भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा की खासकर कैसरगंज विधानसभा के ब्राह्मण वर्ग को साधने का कार्य किया है।