महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद प्रत्याशी लल्लू सिंह को विजय श्री दिलाने के लिए संत तुलसी घाट से क्षीरेश्वर नाथ मंदिर तक विशाल जन समूह के साथ अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज के अगुवाई में जय श्री राम की घोष करते हुए प्रचार किया गया । अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा शासन काल में संत महंत का सम्मान हुआ है किसी पार्टी द्वारा नही किया गया है । भगवान राम को जो लाये हैं उनको लाना हमारी प्राथमिकता होगी । सांसद लल्लू सिंह साथ में वर्तमान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी भूतपूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण श्रीवास्तव बीजेपी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा, कमलाकांत सुंदरम, राकेश मणि श्रीवास्तव पार्षद ,घनश्याम दास पहलवान पार्षद प्रतिनिधि,परम पूज्य साधु संत नंदलाल महाराज, निर्मल पांडे, मुखिया राजेश महाराज की अगुवाई सभी तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर महगू लाल पांडे,ननकू महाराज,रामनाथ पांडे, राममिलन पांडे, देवी प्रसाद पांडे,कलिकानंद महाराज, नवीन शर्मा, सूरज शर्मा,निर्मल पांडे ,सोमनाथ बघेल,बजरंगी पांडे,छोटू पांडे, शुभम पांडे,कर्मराज पांडे, दिलीप पांडे,विराट पांडे, सम्राट पांडे ,विजय पांडे, सहित सैकड़ो तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौजूद रहे।
