विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। आज सरयू नदी लक्ष्मण घाट पर श्रीकान्त जयसवाल पुत्र श्रीनिवास गुप्ता उम्र 38 वर्ष व दूसरा हृदयांस पुत्र श्रीकान्त जयसवाल पता माधव पावन थाना कोची कलकत्ता के है।जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, व एस डी आर एफ आरक्षी मनीष यादव,व स्थानीय गोताखोर पिंटू मांझी,सोनू मांझी,लालजी मांझी,प्रधुम मांझी शामिल रहें। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया। जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है
