बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रेस के माध्यम से राजेश महाराज ने बताया कि पुरोहित समाज का चुनाव हर 3 वर्षों में हुआ करता है। अध्यक्ष और महामंत्री का पद समाप्त कर दिया गया है तीर्थ पुरोहित समाज का । वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री जो मनोनीत किया गया था वह 1 वर्ष के लिए किया गया था। चुनावी तीन वर्ष रहता है। आज भंग की कर दी गई है। 4 जून के बाद पुरोहित समाज की मीटिंग के बाद चुनाव व मनोनीत को की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा ।अभी हाल के माध्यम में महामंत्री अध्यक्ष नहीं है । यह कथन पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अवगत कराया गया है। इस मौके पर कर्मराज पांडे संस्थापक, महामंत्री महंगू लाल पांडे, प्रदीप कुमार पांडे उपाध्यक्ष, कलिकानंद महाराज कोषाध्यक्ष , महासचिव ननकू महाराज, संगठन मंत्री रामनाथ पांडे, सूचना मंत्री विशाल पांडे, संयुक्त मंत्री शुभम पांडे, नंदलाल पांडे,और ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।