बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निविघ्न एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रेक्षक ने समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए केन्द्रों पर छाया, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। सभी बैरियर पर वीडियोग्राफी के साथ वाहनों की चेकिंग कराएं। मतदान के दिन अधिकारी लगातार भ्रमण करें। किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ न होने पाए। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध और अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि यह जनपद नेपाल सीमा से लगा हुआ है। जहां से अवैध परिवहन, नगदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री एवं अन्य सामग्री आने की संभावना रहती है। इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ बूथों का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर लें और निरीक्षण रिपोर्ट संबंधित एआरओ को अवगत कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लें कि बूथों पर निर्धारित मानकों के अनुसार सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहें, कहीं कोई कमी न हो। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के मतदान संबंधी प्रशिक्षण की भी जानकारी ली और कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण में सभी बिंदुओं को अच्छी तरह जान और समझ लें। किसी बूथ पर कोई समस्या होने पर निराकरण की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना हमारा दायित्व है। उन्होने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। जिससे निर्वाचन को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एस0के0 राय, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटगण, थानाध्यक्षगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।