सही दिशा में की गयी मेहनत ही करता है भविष्य निर्माण – अमरजीत सिंह

बदलता स्वरूप मयाबाजार अयोध्या l गुरूकुल साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वालित कर पुष्प अर्पित किया गया l मुख्य अतिथि थाना महाराजगंज के थाना अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यही समय आप सभी के भविष्य निर्माण करने का खूब मेहनत करके बहुत आगे जा सकते है l विभिन्न प्रकार से समाज सेवा के कार्य करके अपने गुरु का नाम रोशन कर सकते है l इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे आज बच्चो की इस सफलता पर गर्व है इन बच्चों की इस जगह पर लाने वाले गुरु का भी महत्त्वपूर्ण रोल है l हमारे विद्यालय के शिक्षक सभी बच्चों को सभी विषयों पर गहन जानकारी हो यही प्रयास करते है l शिक्षक अखिलेश मौर्य जीव विज्ञान प्रवक्ता ने कहा कि गुरु ही एक ऐसा व्यक्ति है जो बिना किसी भेदभाव के अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता है l छात्र की सफलता से सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को ही होती है l कार्य क्रम में जिसमें मुख्य अतिथि थाना महाराजगंज के थाना अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह रहे l तथा विशिष्ट अतिथि करूणेश प्रताप सिंह प्रधान मया भीखी, इस अवसर पर शिक्षक अखिलेश मौर्य जीव विज्ञान प्रवक्ता , राहुल मौर्य R.S. ग्रुप आफ एजुकेशनल डायरेक्ट पूरा बाजार , हरिश्चंद्र यादव , रसायन विज्ञान प्रवक्ता , पवन गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष , दिव्यांशु गुप्ता , प्रबंधक श्री सालिक राम सिंह , प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह , अध्यापक सुरेन्द्र निषाद , उमेश पाल , रामविलास गुप्ता , अजीत यादव , रोहित मौर्य , अंकित बारी , किशन सिंह आदि प्रतिभावान हाई स्कूल के छात्राएं ब्यूटी 91 प्रतिशत नीतिका यादव 83.6 प्रतिशत नेहा 81.3 प्रतिशत इंटरमीडिएट के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भूमिका कुमारी 88 प्रतिशत दृष्टि पाण्डेय 87 प्रतिशत , साक्षी तिवारी 85.2 प्रतिशत पाकर गुरूकुल साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज मया बाजार के साथ परिवार का नाम भी रोशन किया।