बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में रेल यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान तथा स्टेशनों पर मानकों के अनुसार खाद्य एवं पेय पदार्थाे की बिक्री, सुनिश्चित करने हेतु मण्डल के विभिन्न स्टेशनों यथा लखनऊ जं०, गोरखपुर जं०, गोंडा जं० एवं बस्ती तथा प्रमुख गाड़ियों में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस जॉच अभियान के दौरान अभी तक 28 अवैध वेंडर्स को पकड़ा गया तथा उनके पास से 906 बोतल अद्योमानक ब्रांड का पानी बरामद हुआ। पकड़े गये सभी वैंडर्स के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया है। मण्डल में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध स्टेशनों एवं टेनों में जाँच अभियान निरन्तर जारी रहेगा।