बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह की अध्यक्षता में विधान सभावार बूथों पर मतदान कराने हेतु माईक्रो आब्जर्वर को भिनगा स्थित आशा-ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर को बूथों पर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर बूथ पर होने वाली समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक सामान्य ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए संवेदनशीलता और गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर बूथ पर होने वाली समस्त गतिविधियों पर रखें नजर बनाये रखेंगे। इसलिए सभी माइक्रो आब्जर्वर अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शंकाओं का समाधान करें। उन्होने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी। आवंटित मतदान केंद्रों में संचालित समग्र निर्वाचन प्रकिया का अवलोकन करेंगे। साथ ही मतदान एवं मॉक पोल की प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान आता हो, तो तत्काल जिले के वरीष्ठ अधिकारियों को सूचना देंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के समय केन्द्र पर माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है। उन्होने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मतदान अभिकर्ताओं/निर्वाचन अभिकर्ताओं या किसी राजनीतिक दल द्वारा की गई शिकायतों को ट्रैक करेंगे तथा शिकायत की प्रकृति एवं गम्भीरता को भी समझेंगे। सामान्य ऑब्जर्वर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। मॉक पोल के दौरान मतदान अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति पर नजर रखेंगे। यह देखेंगे कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान केंद्र का दौरा/भ्रमण किया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा मतदान केंद्र के अन्दर कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश तो नहीं कर रहा आदि के बारे में सक्रीय दृष्टि बनाये रखेंगे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान व्यापक नजर बनाये रखेंगे। मतदान के बाद ईवीएम सील हुई है या नहीं या मतदाता के हाथ मेें चुनावी स्याही लग रही है या नहीं इन सभी चीजों पर अपनी नजर रखेंगे। मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी होने पर इसकी जानकारी तुरंत सामान्य ऑब्जर्वर को दी जाए। जिससे कि मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करायी जा सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, सहायक प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उप निदेशक कृषि कमल कटियार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद सहित अन्य माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।
