बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के पांचवे चरण हेतु 20 मई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन कॉलेज) से चुनाव ड्यूटी हेतु नामित सभी पोलिंग पार्टियों को कर्तव्यनिष्ठा से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवानगी स्थल गोण्डा से व्यवस्थित तरीके से बसों में बैठाकर मतदान केन्द्रों पर रवाना किया गया तथा सभी को बताया गया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि पोलिंग पार्टियों के साथ ही वाहनों में बैठकर पोलिंग बूथों पर जाये तथा चुनाव के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।
इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबन्धित है। इस लिए कोई भी व्यक्ति/मतदाता मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन नही ले जायेगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। फर्जी वोटिंग को रोकने हेतु सभी मतदान केन्द्रों में महिला एवं पुरूष कर्मियों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त एल०आई०यू० द्वारा भी मतदान केन्द्र की गतविधियों पर सतत् दृष्टि रखी जायेगी। यदि किसी के द्वारा फर्जी वोटिंग का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही बूथ के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दें। इसके साथ ही सभी को सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम./ मतपेटिकाओं को स्ट्रॉंग रूम (नवीन गल्ला मण्डी गोण्डा) में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal