मतदाताओं ने डाले जमकर वोट
बृजेश सिंह
बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र के मेहनौन विधानसभा व कैसरगंज के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। मेहनौन में 55.77 प्रतिशत व पयागपुर में 57.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोंडा में दूसरे स्थान पर मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता रहे। यहां 53.26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले जबकि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरा स्थान कैसरगंज का रहा। कैसरगंज में 56.63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। पहले हाफ ने दिखी तेजी, दूसरे में तपिश ने रोका रास्ता लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर पहले हाफ में मतदाताओं की तेजी देखने को मिली। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। पहले हाफ में सुबह 11 बजे तक गोंडा लोकसभा सीट पर 27 प्रतिशत व कैसरगंज सीट पर 28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा गोंडा में 37 व कैसरगंज में 39 प्रतिशत पहुंच गया।
अफसरों को उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से आगे निकल जायेगा लेकिन जैसे जैसे सूरज ने तपिश बढ़ाई मतदान का ग्राफ घटता गया। दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच गोंडा में 6 और कैसरगंज में सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की। मतदाताओं की सुस्त चाल से शाम पांच बजे तक गोंडा में 49.9 प्रतिशत तथा कैसरगंज में 53.8 प्रतिशत वोट ही पड़ सका।
मतदाता जागरुकता अभियान पर भारी पड़ी वोटरों की बेरुखी लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर गोंडा जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत करीब दो महीने तक मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की मुहिम में जोड़ने की कोशिश की। गांव गांव रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। स्कूल, कालेजों , स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य सरकारी संस्थाओं में जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन मतदाताओं की बेरुखी इन सारे जागरुकता कार्यक्रमों पर भारी पड़ी और जिले का मतदान प्रतिशत 54 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका। इसमें भी गोंडा लोकसभा क्षेत्र में 52 तो कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए 56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दिन भीषण गर्मी और उमस के चलते अधिकतर लोगों ने पोलिंग बूथ तक जाने से परहेज किया जिससे मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव के प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका।
गोंडा लोकसभा सीट पर विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत
मेहनौन- 55.77
मनकापुर – 53.26
गौरा- 52.21
गोंडा- 51.73
उतरौला- 45.34
औसत मतदान- 52 प्रतिशत
कैसरगंज लोकसभा सीट विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत
पयागपुर- 57.38
कैसरगंज- 56.63
कटरा बाजार- 55.78 BH
तरबगंज- 54.57
करनैलगंज- 52.62
औसत मतदान- 56 प्रतिशत
