बदलता स्वरूप गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री गोंडा की रेड क्रॉस ईकाई द्वारा रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सहयोग से विज्ञान परिसर में स्तन कैंसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में जनपद की प्रतिष्ठित प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू अग्रवाल ने छात्राओं से कहा कि स्तन कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है, समय से इलाज की जरूरत है महिलाओं में यह गंभीर बीमारी है लेकिन समय से इसका उपचार हो जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है और कम लागत में इसका इलाज हो सकता है तथा अंग भंग व अन्य जटिलताओं से बचा जा सकता है इससे संकोच करने की जरूरत नहीं अपने माता-पिता को बता कर समय से उपचार कराने की जरूरत है। प्राथमिक अवस्था में इसका पता लगाने के लिए स्वयं वीडियो क्लिप के माध्यम से छात्राओ को स्तन परीक्षण विधि को विस्तार से बताया। छात्राओं से ऐसे व्यक्तिगत होने वाली समस्याओ के लिए आपस में वार्ता कीः इस नि:शुल्क शिविर में प्रबंध समिति के सदस्य वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आलोक अग्रवाल, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी उपस्थिति रही। इन सभी अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन रेड क्रॉस इकाई के इंचार्ज प्रो राजीव अग्रवाल ने किया। डॉ रेखा शर्मा ने छात्राओं का फीडबैक लेते हुए बताया कि कार्यक्रम के बाद कुछ छात्राएं अपनी समस्याएं जो अपने माता-पिता को नहीं कह पा रही थी वे सभी इस जागरूकता शिविर में जागरुक होकर अपने माता-पिता से बात कर इलाज कराएंगी।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal