बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के सेंट जेवियर स्कूल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में वरुण शुक्ला को 97.2 प्रतिशत, यश नेवटिया को 96.8 प्रतिशत, अमृतराज सिंह को 96.6 प्रतिशत, ग्रेसी शुक्ला को 482 नंबर प्राप्त हुए और इनको भी 96.6 प्रतिशत अंक मिले। रिद्धि यादव, सूर्यकुमार शुक्ला, नीरज शुक्ला, किंजल शुक्ला, अंतरा सोनी और रामप्रताप सिंह विद्यालय की प्रथम 10 टॉपर्स की सूची में रहे।
