गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा आजमगढ़ व देवरिया जनपद में चुनाव ड्यूटी में लगे 44 उ0नि0 व 734 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को 17 बसों में पार्टीवार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चमी राधेश्याम राय द्वारा लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा से वाह्य जनपद आजमगढ़ व देवरिया में चुनाव ड्यूटी में लगे 44 उ0नि0 व 734 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को पुलिस लाइन गोण्डा में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे तथा अच्छी वर्दी धारण करते हुए उत्तम आचरण व अनुशासन का पालन करेंगे साथ ही साथ सभी पुलिस बल आवंटित बसों से ही संचरण करेंगे। पुलिस बल को अपने दायित्वों का निवर्हन कर चुनाव में अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल हेतु गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, फर्स्ट एड किट, जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था की गयी है तथा पौष्टिक भोजन हेतु 08 मेस मैनेजर सहित 32 अनुचरों को लगाया गया है । समस्त पुलिस बल को 17 बसों में पार्टीवार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक व प्रभारी चुनाव सेल सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

