पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल होकर एक अन्य सहित तीन गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कर्नलगज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना को0 कर्नलगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-209/24, धारा 394 भादवि थाना को0कर्नलगंज, मु0अ0स0 148/2024, धारा 379 भादवि थाना उमरीबेगमगंज व मु0अ0स0 194/24 धारा 457, 380 भादवि थाना इटियाथोक से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण किया गया। घटना में संलिप्त 02 शातिर चोर सलमान व लक्ष्मण पुलिस मुठभेड़ में घायल व 01 अन्य अभियुक्त अरूण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी के 15 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 04 अदद लाकेट(पीली धातु), 02 अदद ओम( पीली धातु), 03 जोड़ी झुमका(पीली धातु व 1910/- रूपये नगद, व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल, 03 अदद अवैध तमंचा मय 03 अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। संजीव कुमार तिवारी पुत्र अयोध्या प्रसाद तिवारी निवासी देवरदा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को सूचना दी कि वो पक्की सड़क बनवाने का काम करते हैं, शुक्लापुरवा के पास उनका तारकोल के ड्रम रखे है। आज रात्रि में अज्ञात व्यक्ति पिकप गाड़ी लेकर आये 09 ड्रम तारकोल चोरी कर ले गये। उक्त सूचना पर थाना उमरीबेगमगंज पर मु0अ0स0 148/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल सभी महत्त्वपूर्ण रास्तों पर चैकिंग कराई गई । घटना के सफल अनावरण के क्रम में बन्दरेबाबा मार्ग से चचरी जाने वाले मार्ग पर हरिसहायपुरवा खजुरिया के पास संदिग्ध आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सलमान व लक्ष्मण घायल/गिरफ्तार समेंत अन्य 01 अभियुक्त अरूण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त सलमान व लक्ष्मण को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी के 15 जोड़ी पायल(सफेद धातु), 04 अदद लाकेट(पीली धातु), 02 अदद ओम( पीली धातु), 03 जोड़ी झुमका(पीली धातु) व 1910/- रूपये नगद, व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल, 03 अदद अवैध तमंचा मय 03 अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर अलग-अलग गिरोह बनाकर गाँव में भीख मांगने खाने की आड़ में रैकी कर रात में चोरी/लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया की दिनांक 15.05.2024 की रात्रि थाना कर्नलगंज के गाँव चौरी सुबेदारपुरवा में घर में घुस कर अलमीरा से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी किये थे। तथा दिनांक 19.05.2024 को थाना इटियाथोक के पंडितपुरवा गाँव में एक घर का ताला तोड़ कर सोने चाँदी के जेवरात व नगदी चोरी किया गया था। दिनांक 12.05.2024 को थाना कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लदई पट्टी रायपुर फकीर मे एक घर में घुस कर हम लोगो ने चोरी व मारपीट की घटना किये थे। तथा पुनः 21.05.2024 को चोरी करने की योजना हम लोग द्वारा बनायी जा रही थी कि हमारे तीन सहयोगियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया था और अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये थे। आज हम लोगो द्वारा थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अतर्गत सब लोग मिलकर तारकोल चोरी कर भाग रहे थे। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह मय टीम थाना को0 करनैलगंज, प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 सुनील सिंह, प्रभारी साइबर उ0नि0 शादाब आलम शामिल रहे।