साइबर फ्रॉड में गई रकम वापस मिलने पर पीड़िता के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पर गठित साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों द्वारा पीड़िता से फ्रॉड की गयी धनराशि को साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 14,000/- रूपये पीड़ित के खाता में वापस करवाया गया। आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली नगर गोण्डा को सूचना दिया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ सस्ती बस्तु देने का लालच देकर यू0पी0आई0 के माध्यम से साइबर फ्राड़ कर रूपये ट्रांसफर करा लिया गया है। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों द्वारा साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदका के 14,000/- रूपये की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली टीम में साइबर हेल्प डेस्क के प्रभारी उ0नि0 उदित कुमार वर्मा, का0 पंकज कुमार, म0का0 शिवानी तिवारी शामिल रहे।