बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 304 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 नामजद आरोपी शत्रोधन व तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर कर लिया गया।वादी छोटू पुत्र अग्गूराम निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना थाना कटराबाजार को सूचना दिया कि विपक्षीगण प्रार्थी के दरवाजे के तरफ जबरन दरवाजा लगा रहे है विरोध करने पर विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जातीसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे से मारा पीट कर मेरे परिवार के कई लोगो को घायल कर दिये। जिससे सुकई का दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम शत्रुधन आदि 05 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा 02 और नामजद अभियुक्तो को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
