**बदलता स्वरूप दिल्ली। हमारे देश के खासकर उत्तरी क्षेत्रों में गर्मी का तापमान रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण बिजली कि खपत में रिकार्ड तोड़ बृद्धि हूई है, साथ ही अतिरिक्त लोड बढ़ने से बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने लगी है। प्रतिदिन लाईनों का पिघलना, आग लग जाना और अधिभार कारणों से बेहद ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। इन सब कारणों से लोगों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली निगमों द्वारा दिशा निर्देश जारी कर निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालन के लिए अपेक्षा जताई जा रही है। यह हम सभी का पहला कर्त्तव्य भी बनता है कि इसमें सहयोग करें। देखा जाए तो इस भीषण तापमान के वीच लोग अपने घरों या आफिस के बाहर निकले में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं वहीं निगम के लाईनमैन बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाली को लेकर दिन रात लगे हुए हैं। वह बेहद गर्म उपकरणों को पकड़ कर बिजली आपूर्ति को बहाल करने में लगे हैं, यही नहीं कई बार तो उन्हें अन्य क्षेत्रों के आपूर्ति व बिजली बहाल रखते हुए भी काम करने कि नौबत रहती है। इस रिकार्ड बिजली कि खपत संचालन के मद्देनजर हम सभी का भागीदारी जरूरी है। इन्हीं बातों को लेकर समाजसेवी व विद्युत अभियंता आरके जायसवाल ने बताया कि कुछ प्रयासों व सावधानियों को अपना कर इसे सुचारू रूप से आपूर्ति में अपना योगदान देकर बेहतर बना सकते हैं जैसे कि एक साथ बहुत सारे उपकरण ऑन न करें। एयर कंडीशनर का तापमान 24 डिग्री से नीचे ना करें। यदि एक से अधिक एयर कंडीशनर है, तो कम से कम आधे घंटे के अंतराल पर चलाएँ।पंखों को फुल स्पीड पर न चलायें।यदि आवश्यकता न हो तो बिजली उपकरण बंद रखें। बल्ब और ट्यूब लाइट कि जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें।सीलिंग और टेबल फैन व ज्यादा रेटिंग वाले इलेक्ट्रिकल होम एप्लायंसेज का इस्तेमाल करें। अपने घड़ों में लगे ग्राउंड अर्थिंग में पानी भर कर नमी बनाए रखें।खुली जगह पर एयर कंडीशनर का प्रयोग करने से बचें। एयर-कंडीशनर को साफ रखें जिससे यह पूरी क्षमता से काम कर सके इत्यादि। 5 स्टार रेटिंग वालै एप्लायंस का इस्तेमाल करें । सोलर पैनल का ऑप्शन बिजली बिल बचाने में सोलर पैनल का विकल्प सबसे अच्छा है। ऐसे में आप घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। ये वन-टाइम इन्वेस्टमेंट है जो लंबे समय तक आपके बिल को घटाने में मदद करेगा। इसके लिए सरकार भी सब्सिडी के तौर पर कुछ सीमित सुविधा के अनुसार मदद दे रही है। इन सावधानियों का पालन करने से आपकी बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही साथ इस आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालन में अहम योगदान होगा वहीं रिकॉर्ड तापमान व बिजली बृद्धि के बिच संतुलन को बल मिलेगा।